इंदौर।
क्राइम ब्रांच की टीम आलीराजपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सेन को सोमवार को आलीराजपुर लेकर पहुंची। वहां मोबाइल दुकान पर छापा मारकर कागजात और मोबाइल जब्त किया, जिससे सेन ने हाई कोर्ट जज को भड़काऊ मैसेज किया था। जांच में पता चला कि सेन और नपाध्यक्ष सेना पटेल का राजनीतिक विवाद है। सेन अध्यक्ष का राजनीतिक भविष्य खत्म करना चाहता था। इसीलिए उसने साजिश रची, ताकि जज उन्हें अग्रिम जमानत न दे। उधर, सेन व उनके पति का आरोप है कि जज को मैसेज भेजने वाले केस में भाजपा विधायक नागरसिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेताओं का हाथ है।
एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया सेन से पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर आलीराजपुर में सावी एसटीडी दुकान पर छापा मारा गया। संचालक मुकेश राठौर से पूछताछ कर उससे मोबाइल और सिम जब्त की गई। जांच में पता चला राठौर ने शिक्षक अमरेंद्रसिंह गहलोत को झांसा देकर थम इम्प्रेशन मशीन से दो बार अंगूठे का निशान लिया और दो सिम निकलवाई गई। एक गहलोत ने ली, जबकि दूसरी सेन को दी गई। सेन ने उसी सिम से पूरी वारदात को अंजाम दिया। उससे वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। सेना के पति महेश पटेल आलीराजपुर जिले की कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक हैं।