रावलकोट |
भारत और अमेरिका के दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान भले ही आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई का दिखावा कर रहा हो, लेकिन उसके लोग पाकिस्तान और PoK में खुलेआम टेरर फंडिंग के लिए डोनेशन कैंप लगा रहे हैं। पाकिस्तान ने हाफिज को हिरासत में रखा हुआ है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की शाखा फलह-ए-इंसानियत ने हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में खुलेआम आतंकी गतिविधियों के लिए डोनेशन कैंप लगाया था।
टेरर फंडिंग के लिए लगे कैंप में जो बैनर लगाए गए थे उसमें हाफिज सईद की तस्वीरें थीं और उन पर ‘पीड़ित कश्मीरियों को आपकी मदद की तलाश है’ लिखा हुआ था। कुछ बैनरों पर हाफिज सईद के अलावा सैयद अली शाह गिलानी, आसिया अंद्राबी जैसे कश्मीरी अलगाववादियों की भी तस्वीरें हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आतंकी संगठन ने पाकिस्तान या PoK में इस तरह के डोनेशन कैंपों का आयोजन किया है। कहने को तो जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत दोनों ही संगठन पाकिस्तान की वॉच लिस्ट में शामिल हैं। इस साल जनवरी में पंजाब की प्रांतीय सरकार ने हाफिज सईद और उसके 4 साथियों को शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए हाउस अरेस्ट किया था।