नई दिल्ली |
कश्मीर में हिंसा और अशांति के माहौल के बीच राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उनकी जगह किसी और को प्रदेश का राज्यपाल बनाया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोहरा ने इस संबंध में सरकार को एक पत्र लिखा है।
हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वोहरा पद क्यों छोड़ना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी ओर से कोई वजह नहीं बताई गई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वह पिछले 9 सालों से राज्यपाल के पद पर हैं।
खास बात यह है कि वोहरा प्रदेश के इकलौते ऐसे राज्यपाल हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने दूसरा कार्यकाल दिया था। 25 जून, 2008 में उन्हें यूपीए सरकार के दौरान राज्यपाल नियुक्त किया गया था और फिर साल 2013 में उन्हें एक्सटेंशन दिया गया था। उनका कार्यकाल समाप्त होने में अभी लगभग एक साल बाकी है, लेकिन वोहरा उसके पहले ही पदमुक्त होना चाहते हैं।