श्रीनगर |
हिंसाग्रस्त जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और दोबारा से हालात सामान्य करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कमर कस चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक मुहिम छेड़ने का फैसला किया है। इसके अलावा, दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय लश्कर और हिज्बुल जैसे संगठनों में जाने की कोशिश कर रहे लोगों को रोकने के लिए भी बड़े स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा है कि वे आतंकियों को मिल रहे स्थानीय जनसमर्थन से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाएं। बता दें कि हाल के वक्त में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में लोकल बाशिंदों की ओर से बाधा डालने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ये लोग सुरक्षाबलों पर पथराव करते हैं, जिसकी वजह से आतंकियों को बचकर निकल जाने का मौका मिल जाता है। स्थानीय लोग आतंकवादियों को पनाह देने के अलावा अन्य किस्म की मदद भी कर रहे हैं, जिसकी वजह से गृह मंत्रालय काफी चिंतित है।
आतंक के खिलाफ और आक्रामक होगी सेना
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.