इस्लामाबाद |
भारत और पाक के बीच कश्मीर मुद्दे और आतंकवाद को लेकर तनातनी बढ़ती चली जा रही है। वहीं अमरीका भी आतंकवाद को लेकर भारत के साथ खड़ा हो गया है और पाकिस्तान पर दवाब बना रहा है।
हाल ही में पाकिस्तान के ‘टॉक शो सेंट्रल’ न्यूज चैनल ने एक डिबेट के दौरान माना है कि अफगानिस्तान में बढ़ते भारत के प्रभाव से अमरीका और भारत के बीच दोस्ती काफी गहरी हुई है। जोकि उसके लिए अच्छा नहीं है।
जानकारी मुताबिक, पाकिस्तान में अभी इस बात की ज्यादा चर्चा है कि वहां हिजबुल मुजाहिद्दीन के सुपरिटेंडेट कमांडर सय्यैद सलाहुद्दीन को अमरीका के दवाब के बाद आतंकी करार दिया गया है। जबकि पाकिस्तानी मीडिया इस बात से इकतेफाक नहीं रखता। वो सलाहुद्दीन को फ्रीडम फाइटर साबित करने पर अड़ा हुआ है। बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ने माना है कि अमरीका भारत के प्रभाव से उसके लिए मुसीबत बन रहा है। पाकिस्तानी चैनल के एंकर ने कार्यक्रम में कहा है कि अमरीका और भारत के बीच व्यापारिक संबंध काफी अच्छे हैं, अमरीका ये बिल्कुल नहीं चाहता कि दोनों के बीच संबंध खराब हो जिसके कारण अमरीका ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी करार दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमरीकी विदेश विभाग ने हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया था। वहीं भारत ने भी सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करने का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम दोनों देशों के समक्ष आतंकवाद के खतरे को मजबूती से रेखांकित करता है।