बीजापुर।
बुधवार को आवापल्ली थाना क्षेत्र के कोत्तागुड़ा के जंगल से जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादियों के एलजीएस डिप्टी कमाण्डर को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली कमाण्डर पर शासन द्वारा तीन लाख का इनाम घोषित किया था।
आवापल्ली थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 229 बटालियन द्वारा कोत्तागुड़ा और कंवरगुड़ा इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया था ।
इसी दौरान कोत्तागुड़ा के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । उसने पूछताछ में अपना नाम राकेश सोढ़ी डिप्टी कमाण्डर मद्देड़ एलजीएस बताया।
इस दौरान उसके पास से झोले में रखा एक टिफिन बम,2 डेटोनेटर भी बरामद किया गया। टीआई ने बताया कि इस नक्सली पर शासन् ने 3 लाख का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तारी के बाद नक्सली को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।