धार ।
किसान आंदोलन के बाद मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। शनिवार को धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक किसान जगदीश मोरी पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था।
इसके अलावा होशंगाबाद जिले में भी एक किसान ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मिली जानकारी के मुताबिक किसान पर करीब सात 7 लाख 30 हजार रुपए का कर्ज था।
वहीं प्रदेश में लगातार किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं पर कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि किसानों से कर्ज वसूलने में किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक ही दिन में तीन किसानों होशंगाबाद के भैरोपुर गांव का किसान माखन लाल, विदिशा जिले में हरि सिंह जाटव और सीहोर जिले के रहटी थाना क्षेत्र के जजना गांव में पांच लाख के कर्जदार दुलीचंद्र ने आत्महत्या कर ली थी।