सतना।
किसान आंदोलन प्रदेश में भले ही थम गया हो, लेकिन कुछ सियासी दल किसानों को भड़काकर फिर इसे हवा देने का प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को कुछ ऐसे ही हालात सतना जिले के मैहर में देखने को मिले, जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे को चक्काजाम करने का प्रयास किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया, लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन के दौरान बड़ी तादाद में किसान भी पहुंचे और उन्होंने हाईवे पर सब्जियां फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। यहां स्टेट बैंक चौराहे के पास किसानों में सड़कों पर काफी मात्रा में सब्जियां फैला दी।
गाडरवाड़ा में एक किमी लंबा जाम
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में कांग्रसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। नरसिंहपुर और गाडरवाड़ा में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। गाडरवाड़ा में कांग्रेसियों ने चक्काजाम किया, जिसके कारण करीब वाहनों की करीब एक किमी लंबी कतार लग गई।