पुणे।
मध्यप्रदेश में किसानों का विरोध प्रदर्शन हिंसक बना हुआ है। प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात बेकाबू ही बताए जा रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र से खबर है कि वहां भी सरकार और किसानों के बीच किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई है। अब आशंका जताई गई है कि किसान 13 जून से रेल पटरियों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इससे रेल सेवा बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है।
इससे पहले गुरुवार को नासिक में 21 सदस्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस समिति में प्रदेश के बड़े किसान नेता और कृषि विशेषज्ञ शामिल हैं। बैठक के बाद इन नेताओं की ओर से धमकी दी गई है कि सरकार ने मांगे नहीं मानीं तो 12 जून को कलेक्टर और तहसीलदारों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा और 13 जून से रेलें रोकी जाएंगी। मालूम हो, महाराष्ट्र में किसान सम्पूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर 1 जून से हड़ताल पर हैं।