जम्मू |
जम्मू संभाग में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजरों के अधिकारियों ने जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर बैठक आयोजित की। यह बैठक पाकिस्तान के निवेदन पर आयोजित की गई। दोनों देशों के कमांडेंट विंग कमांडर स्तर के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। दोनों तरफ के अधिकारियों ने आपसी सोहार्द को बनाए रखने की बात कही और रमजान के मुबारक महीने की मुबारकबाद एक दूसरे को दी।
सोमवार को सुबह करीब साढ़े बारह बजे आरएसपुरा के सुचेतगढ़ बार्डर पर बैठक आयोजित की गई। पाकिस्तान की तरफ से ले. कर्नल मोहम्मद इरफान और बीएसएफ के आफिसर कमांडिंग हैप्पी वर्मा ने बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों बार्डर सेनाओं के कमांडरों ने एक दूसरे से रूटीन मुद्दों पर बात की। इस बात पर सहमति बनी कि आवश्यकता पडऩे पर दोनों तरफ से कमांडेंट बैठक आयोजित होगी ताकि मुद्दों पर बात हो सके।