बीजापुर।
भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुराखेड़ा के जंगल में रविवार सुबह डीआरजी व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने रानीबोदली हमले में शामिल नक्सली कमांडर को मार गिराया। घटनास्थल से वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ भरमार बंदूक, देसी कट्टा व अन्य सामग्री बरामद किया गया।
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम ऑपरेशन के लिए भेजी गई। इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे सुराखेड़ा के जंगल में करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए।
इसके बाद घटनास्थल से एक वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ हथियार व अन्य सामग्री बरामद की गई। मारे गए नक्सली की शिनाख्त स्माल एक्शन टीम के मेंबर रतन उज्जी उर्फ रतन हेमला के रूप में की गई है। वह नक्सल संगठन के मिरतुर एलओएस डिप्टी कमांडर, कंपनी नंबर 2 का सदस्य, माटवाड़ा एलओएस कमांडर व जनताना सरकार अध्यक्ष जैसे पदों पर काम कर चुका है। इसी दौरान वह रानी बोदली व तड़केल जैसे बड़े नक्सली हमलों में शामिल रहा है।