श्रीनगर |
टेरर फंडिंग के मामले को लेकर अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में होने जा रही अलगाववादी नेताओं की बैठक को भी रोक दिया है। यह बैठक हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर पर होने वाली थी। पुलिस ने न केवल गिलानी का घर ‘सील’ कर दिया बल्कि यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है।
अलगाववादी नेता मीरवाइज फारूक को भी नजरबंद कर लिया गया है। गिलानी के घर केवल परिजनों को जाने की इजाजत है। गिलानी के घर में बैठक के बाद अलगाववादी नेता प्रेस कॉनफ्रेंस करने वाले थे। पुलिस ने इस बैठक की जानकारी मिलते ही सैयद अली शाह गिलानी के घर पर जवानों को तैनात इसे सील कर गिया। गिलानी घर में पहले से नजरबंद हैं। इस बीच यासीन मलिक ने घर से निकलने की कोशिश की तो जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।