इंदौर।
केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु 9 जून को मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। वे नई दिल्ली से सुबह भोपाल आएंगे जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ रेल परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बनने वाली स्पेशल परपस व्हीकल (एसपीवी) के लिए प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद में हबीबगंज स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के काम की आधारशिला रखेंगे।
हबीबगंज स्टेशन पर मंत्री के हबीबगंज-खजुराहो जनशताब्दी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का भी कार्यक्रम है। यह ट्रेन टीकमगढ़-छतरपुर होते हुए चलेगी। इसके बाद भोपाल से वे उज्जैन रवाना होंगे जहां वे 22 किमी लंबे उज्जैन-फतेहाबाद रेल खंड को बड़ी लाइन में बदलने के काम की आधारशिला रखेंगे।
कई साल से यह लाइन बंद है। यह हिस्सा बड़ी लाइन में बदलने से इंदौर-उज्जैन की दूरी घटकर करीब 62 किमी रह जाएगी। रेलमंत्री उज्जैन में उज्जैन-नागदा रेल खंड पर गंभीर नदी पर बनने वाले नए ब्रिज का भूमिपूजन भी करेंगे। अभी इस दिन पर एक ब्रिज है जबकि उज्जैन-नागदा रेल खंड दोहरीकृत हो चुका है।
एक ब्रिज के कारण ट्रेन संचालन में परेशानी होती है और ट्रेनों को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ता है। उज्जैन के कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री सड़क मार्ग से इंदौर आकर विमान से नई दिल्ली रवाना होंगे। इंदौर में अब तक प्रभु का कोई कार्यक्रम नहीं है।