नई दिल्ली |
भारत के 9 शहरों को जेएलएल की वार्षिक रैंकिंग के ग्लोबल 300 शहरों में जगह मिली है। इस लिस्ट में दुनिया को 300 बड़े शहरों को स्थान मिलता है। इन शहरों के वाणिज्यिक आकर्षकता और आर्थिक आकार को देखते हुए रैंक किया जाता है। दुनिया के कारोबार का 40 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं शहरों में होता है। यह 300 शहर वैश्विक रियल एस्टेट निवेश का 3/4 हिस्सा हैं। भारत के इन 9 शहरों में से दिल्ली और मुंबई को तो ‘ग्लोबल टॉप 30’ में रखा गया है। मुम्बई को 17वां स्थान तो वहीं दिल्ली को 22वां स्थान मिला है।
इन दोनों शहरों का कुल जीडीपी 26 लाख करोड़ है। एशिया का मुम्बई 5वां और दिल्ली 6वां सबसे बड़ा शहर है। कॉर्पोरेट उपस्थिति के मामले मे तो मुम्बई सैन फ्रांसिस्को, संघाई, सिडनी, सिंगापुर, वाशिंगटन जैसे शहरों से भी आगे है। वही दिल्ली भी फ्रैंकफर्ट और गुआंगजौ जैसे शहरों से आगे है। बैंगलोर, चेन्नई और कोलकाता ‘ग्लोबल टॉप 100’ में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा पुणे, अहमदाबाद, और सूरत भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।