नई दिल्ली |
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को नया समन जारी किया है। 1 दशक से भी पुराने आतंकी संगठनों से पैसे के लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह समन जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 6 जून को केस से जुड़ी पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उन्हें पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है। इससे पहले 25 मई को भी उन्हें पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन शब्बीर तब भी पेश नहीं हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि एक बार फिर समन जारी किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले भी कई बार शाह को नोटिस जारी किया है। 2005 में दिल्ली से हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी को पुलिस ने अरेस्ट किया था। वानी ने दावा किया था कि उसने 2.25 करोड़ रुपए हवाला के जरिए शब्बीर अहमद को दिए हैं। इसी केस के सिलसिले में पिछले 12 साल से अहमद को कई बार समन भेजा गया है।