नई दिल्ली।
कश्मीर में आतंकवादियों को मिल रहीं फंडिंग के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने कश्मीर और दिल्ली में हुर्रियत नेताओं से जुड़े कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी में टीम को अलग-अलग जगहों से अब तक डेढ़ करोड नकद के अलावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के लेटरहेड बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने कश्मीर में 14 और दिल्ली में 8 ठिकानों पर यह छापामार कार्रवाई की है। जिन जगहों पर छापा मारा गया है उनमें हुर्रियत नेता नईम खान का घर भी है। फिलहाल यह कार्रवाई जारी है।
सूत्रों की मानें तो बिट्टा कराटे, नईम खान और गाजी बाबा के घर पर छापे मारे गए हैं। इससे पहले एनआईए ने अलगाववादी नेताओं फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’, जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ और नईम खान को दिल्ली तलब किया था।
इन तीनों नेताओं से प्रॉपर्टी दस्तावेजों के साथ-साथ बैंक अकाउंट और विदेशी दौरों की जानकारी सौंपने को कहा गया था। बता दें कि इन तीनों नेताओं पर आतंकवाद के लिए फंडिंग और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।