लखनऊ |
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पाकिस्तान सम्बन्धी नीति पर बुरी तरह असफल रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ‘एग्रेसिव’ होने के बजाये केंद्र केवल ‘एक्शन का रिएक्शन’ की नीति पर काम कर रही है।
मनमोहन सरकार के कार्यकाल में दो जवानों के सिर काटे गए थे
पार्टी महासचिव और राज्यसभा में नेता विरोधी दल गुलाम नबी आजाद ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की आलोचना करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पाकिस्तान और चीन से कूटनीतिक मामलों में काफी पीछे छूट गए हैं। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में सेना के दो जवानों के सिर काटे गए थे, बदले में पाकिस्तान के कई जवानों के सिर काट दिए गए थे लेकिन उनकी सरकार ने उस समय ढिढोरा नहीं पीटा था।