मुंबई।
दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 135 अंकों की तेजी के साथ 31,273.29 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 9,653.50 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप शेयर्स में 0.86 फीसद और स्मॉलकैप में 0.67 फीसद की तेजी देखने को मिली है।
रियल्टी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी
वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। फार्मा सेक्टर में 1.64 फीसद, रियल्टी सेक्टर में 1.32 फीसद, एफएमसीजी सेक्टर में 0.90 फीसद, ऑटो सेक्टर में 0.47 फीसद, आईटी सेक्टर में 0.32 फीसद, फाइनेंस सर्विस में 0.42 फीसद, आईटी सेक्टर में 0.32 फीसद की तेजी देखने को मिली है।