इंदौर |
शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित सराफा बाजार में आज दोपहर में आग लगने से
हड़कंप मच गया इस घटना में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया|दोपहर करीब हवा 3बजे छोटा सराफा बाजार में स्थित डायमंड ट्रेड सेंटर मैं आग लगने की घटना हुई|यह आग इस इमारत के बेसमेंट में बिजली के तारों के गुच्छे से लगी इस आग के लगते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई |
जिस इमारत में आग लगी वहां से तेरी धुआ निकल रहा था तत्काल व्यापारियों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और नगर निगम के कंट्रोल रूम को दी घटना के बाद फायर ब्रिगेड की बुलेट टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची इस टीम ने मौके पर जाते ही आग पर काबू पाने की दिशा में काम शुरु कर दिया|
वहां खड़ी थी 50 गाड़ियां
जिस स्थान पर आग लगी उस स्थान पर तल घर में करीब 50 दुपहिया वाहन खड़े हुए थे| इन वाहनों के खड़े होने के कारण इस आग पर काबू पाने की दिशा में काम करने में भी सतर्कता बरतना पढ़ रही थी|
नहीं कर सकते पानी का उपयोग
इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के खड़े होने के कारण हिसाब को काबू में पाने के लिए पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा था| अधिकारियों का कहना था कि यदि पानी फेकेंगे और पानी के दबाव से किसी गाड़ी से पेट्रोल लिख हो गया तो आग भयावह वह हो जाएगी|