नई दिल्ली |
भारत की साइबरसिक्यॉरिटी एजेंसी ने चेताया है कि कंप्यूटर्स को निशाना बनाने के बाद अब हैकर्स स्मार्टफोन्स पर रैन्समवेयर अटैक कर सकते हैं। CERT-In ने यह भी कहा कि WannaCry रैन्समवेयर का खतरा अभी बरकरार है। एजेंसी का कहना है कि ग्लोबल रैन्समवेयर अटैक से बचने के लिए भारत लापरवाही नहीं बरत सकता क्योंकि यह नए रूप में सामने आ सकता है। इंडिया कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के डायरेक्टर जनरल संजय बहल ने बताया, ‘भले ही दुनियाभर में रैन्समवेयर अटैक करने वाले वानाक्राई वाइरस का भारत पर कम असर हुआ है, मगर इसके कई मॉड्यूल्स अभी भी सामने आ सकते हैं और मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।’
वानाक्राई वाइरस ने शुक्रवार से लेकर अब तक विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले हजारों लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स को इन्फेक्ट किया है। बहल ने कहा कि खतरा अभी टलता हुआ नहीं नजर आता क्योंकि साइबर अटैकर्स का अगला टारगेट स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐंड्रॉयड पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम। कहा नहीं जा सकता है कि अगर इसपर अटैक हुआ तो क्या होगा। पर पूरी तरह से अलग सिचुएशन होगी। CERT-In इसके संभावित हमले के लिए पहले से ही तैयारी कर रहा है।’