नई दिल्ली |
सुकमा जिले में बुरकापाल हमले में शामिल नक्सली पोडियम पंडा ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पोडियम ने ये माना है कि उसने 19 वड़ी नक्सल वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस नक्सली को पकडऩे के लिए एक लाख रुपए का ईनाम रखा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पहले से ही कर रहे थे हमले की तैयारी
पूछताछ के क्रम में पंडा ने बताया कि नक्सली बुरकापाल में हमले की तैयारी पहले से ही कर रहे थे। वह 15 अप्रैल से ही चिंतागुफा और बुरकापाल में सुरक्षा बलों पर पैनी नजर रख रहे थे। इसके बाद ही 24 अप्रैल को नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ टीम के निकलते ही नक्सली सक्रिय हो गए थे और बड़ी ही सूझ-बूझ से हमले को अंजाम दिया। पंडा ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन 24 अप्रैल को सीआरपीएफ का दल जब अपने शिविर से निकला तब इसकी जानकारी नक्सली सदस्यों ने अपने कमांडरों तक पहुंचाई। इस दौरान हथियारबंद नक्सली बुरकापाल से लगभग आठ किलोमीटर दूर कासलपाड़ा गांव के करीब जमावड़ा लगाए हुए थे। जानकारी मिलने के बाद नक्सलियों ने एक घंटे के दौरान ही क्षेत्र में घेराबंदी की और 11.30 बजे के लगभग सुरक्षाबलों पर हमला शुरू कर दिया।