Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
श्रीनगर।
जम्मू कश्मीर के ताजा हालातों के बीच भारतीय सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में लगी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से सेना ने कश्मीर के शोपियां में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस तलाशी अभियान के माध्यम से सेना यहां छिपे आतंकियों को ढूंढने में लगी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां के 500 घरों की तलाशी ली गई, पिछले 15 दिनों में ये दूसरा सबसे बड़ा तलाशी अभियान है, जिसमें करीब 1000 जवान शामिल हैं।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसमें करीब एक हजार जवान शामिल हुए। पिछले 15 दिनों में यह शोपियां में दूसरा सबसे बड़ा तलाशी अभियान है। इससे पहले चार मई को भी तलाशी अभियान चलाया गया था। इसमें करीब तीन हजार जवान शामिल हुए थे।
शोपियां जिले के हफ व श्रीमाल इलाके में बुधवार सुबह आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबलों को पथराव पर उतरी भीड़ को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हिंसक झड़पों में आतंकी सद्दाम पडर के एक रिश्तेदार समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। शोपियां जिले के जेनपोरा इलाके में हफ व श्रीमाल गांव आपस में सटे हुए हैं। इनके साथ कुछ और छोटे गांव भी हैं।
इस इलाके में आतंकियों का जबरदस्त प्रभाव है। मंगलवार रात इस इलाके में कुछ आतंकियों के अपने शरणदाताओं के पास आने की सूचना मिली थी। उसी के आधार पर आधी रात बाद सुरक्षाबलों ने इस इलाके की घेराबंदी की और सुबह नमाज के बाद तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में सेना, पुलिस व अर्धसैनिकबलों के करीब एक हजार जवान व अधिकारी शामिल हुए। तलाशी अभियान पहले तो बिना किसी रुकावट के चला, लेकिन सुबह आठ बजे तनाव बढ़ने लगा। कुछ ही देर में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर उत्तेजक नारेबाजी करते हुए जमा हो गए। उन्होंने सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाने से रोकते हुए पथराव शुरू कर दिया।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.