हरदा।
नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन के मामले में सरकार ने जिला खनिज अधिकारी मुमताज खान को सस्पेंड कर दिया है,अवैध खनन की जांच करने के लिए भोपाल से एक टीम भी भेजी जा रही है।एसडीएम की अध्यक्षता में भी एक अलग कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
मुरम खदानों की जांच के लिए भी डीएफओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। यह सभी टीमें जांच कर अगले 4 दिनों में प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेंगी ।ये समितियां इस बात की भी जांच करेंगी कि कितनी वैध खदानों की राशि जमा नहीं हो रही और बिना अनुमति के कितनी खदानें संचालित हो रही हैं।
प्रभारी मंत्री अवैध खनन दिखाने ले गए कमल पटेल
बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आए प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य को पूर्व मंत्री कमल पटेल अवैध खनन दिखाने ले गए। उचान गांव जाकर प्रभारी मंत्री ने अवैध रेत खनन की हकीकत देखी, इस दौरान नदी में मिले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।