नारायणपुर।
अबूझमाड़ में नक्सलियों ने हाल ही के दिनों में नया फरमान जारी कर हर गांव से पांच युवाओं की डिमांड की है। पिछले कई दिनों से माड़ में नक्सली अपने संगठन का विस्तार करने में लगे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक अबूझमाड़ के जाटलूर, जुवाड़ा, पदमकोट, नीलांगुर, धुरबेड़ा, पांगुड, गारपा, कुतुल, परपा, कोडनार, कोडलियार, कटुलनार समेत माड़ के दो दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हर एक गांव से पांच युवक और युवतियों की मांग किया है।
खबर है कि नक्सलपंथ में शामिल होने वाले लोगों के लिए उम्र का बंधन रखा गया है। जिसमें 14 से 18 साल के बीच के युवक और युवतियों को तरजीह देकर उन्हे अपने संगठन का हिस्सा बनाया जा रहा है।
नक्सली संगठन में शामिल हुए लोगों को फोर्स की तरह ट्रेनिंग देकर उन्हें युद्वकला के जौहर सीखाए जा रहें है। सूत्रों की माने तो माड़ के लोगों को युद्वा कला की ट्रेनिंग देने के लिए झारखंड, तेलंगाना,आध्रप्रदेश से हार्डकोर नक्सली माड़ में कैंप किए हुए है।
जिस स्थान में नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है। उस स्थान पर ग्रामीणों के प्रवेश पर पांबदी लगाई गई है। वही ट्रेनिंग कैंप के आसपास बारूदी सुरंग का जाल बिछाया गया है।