नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की जान को खतरा बढ़ गया है।
मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय नंबर से मारने की धमकी मिलने के साथ आप कार्यकर्ता द्वारा उन पर हमले की कोशिश हो चुकी है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा का आकलन करना शुरू कर दिया है।
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने फिलहाल उत्तरी जिले के डीसीपी जतिन नरवाल को कपिल मिश्रा की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दे दिए हैं।
मिश्रा के सरकारी आवास के बाहर किसी को भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पटनायक ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कपिल की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया है।
इसके साथ ही स्पेशल सेल ने स्पेशल ब्रांच की मदद से कपिल मिश्रा पर मंडराने वाले खतरे की समीक्षा शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि कपिल मिश्रा को अनियमित या सुरक्षा दिलाई जाए। परिजनों ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों से संदेह भी जताया है।