मुंबई।
मुंबई में पिछले तीन हफ्तों में पाकिस्तान से आए कुल 26 लोग लापता हो गए हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग रहा है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है साथ ही पुलिस इन सभी गायब लोगों की तलाश में लग गई है।
जानकारी के अनुसार जो लोग गायब हुए हैं उनमें से एक जुहू का रहने वाला चाय वाला भी है जो यहां पिछले 10 सालों से रह रहा था। पुलिस का कहना है कि जो लोग गायब हुए हैं उनके बारे में उनके मकान मालिक या जिम्मेदार लोगों ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई थी। इन सभी ने वो सी-फार्म नहीं भरा था जो हर पाकिस्तानी नागरिक को भारत आने पर भरना होता है।
इन लोगों के लापता होने के बाद एटीएस इनकी खोज में लग गई है वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि मुंबई पर कोई बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। फिलहाल इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।