सागर।
गरीब बनकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले संपन्न् लोगों के नाम अब जल्द से जल्द बीपीएल की सूची से कटने वाले हैं। बीपीएल सूची से नाम कटने के अलावा ऐसे फर्जी पात्र लोगों को सरकार की दूसरी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल सकेगा, जिससे फर्जी बीपीएल कार्डधारियों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सागर जिले के लोग सरकारी राशन दुकानों से सस्ता राशन ले रहे हैं, जबकि पिछले दो सालों में करीब 35 हजार अपात्रों के नाम काटे जा चुके हैं।
शासन द्वारा तय नए मापदंड से सागर जिले के हजारों परिवार प्रभावित होंगे, जो सालों से गरीब बनकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे थे। जिले की करीब 890 राशन दुकानों में से 4 लाख 27 हजार परिवार ऐसे हैं जो बीपीएल राशन कार्डधारी के अलावा 24 अन्य कैटेगिरी में अपना नाम जुड़वाकर सस्ता राशन हजम कर रहे हैं।
वहीं 2 लाख 80 हजार परिवार बीपीएल कार्डधारी हैं जो राशन के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। शासन द्वारा ऐसे लोगों का एक बार फिर सर्वे किए जाने से अपात्रों में हड़कंप मच गया है, लेकिन बीपीएल के अलावा अन्य कैटेगिरी की भी जांच हो तो और भी अपात्र सामने आएंगे।