Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
बाबा रामदेव की अगुआई वाली रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद का कारोबार करने वाली पतंजलि ने चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री दो गुना कर 20,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। पतंजलि देशभर में वितरण नेटवर्क में वितरकों की संख्या दोगुना कर 12000 करने की भी योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना और ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अगुआई करना चाह रही है।
हरिद्वार की इस कंपनी ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रुपये का कारोबार किया। योगगुरु रामदेव ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस साल और दोगुनी रफ्तार से बढ़ेंगे। अगले साल पतंजलि ज्यादातर उत्पाद श्रेणियों में अग्रणी रहेगी। यह नंबर एक होगी।’
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.