मुंबई।
गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231 अंक की तेजी के साथ 30,126 के स्तर पर और निफ्टी 48 अंक की तेजी के साथ पहली बार 9360 के स्तर पर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.56 फीसद और स्मॉलकैप में आधे फीसद तक की तेजी हुई है।
बैंक निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी गुरुवार के कारोबार में रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। फाइनेंशियल सर्विस (1.53 फीसद) और एफएमसीजी (1.13 फीसद) की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी ऑटो (0.60 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (0.79 फीसद) और फार्मा (0.03 फीसद) की कमजोरी के साथ बंद हुए है।
ICICI बैंक में करीब 10 फीसद तक की बढ़त
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान में और 24 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रासिम और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट एचसीएलटेक, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल और आईओसी के शेयर्स में हुई है।