भोपाल।
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी से पहले सरकार नशामुक्ति का बड़ा अभियान चलाएगी। इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग रोडमैप बनाएगा। इसमें सामाजिक व गैर सरकारी संगठनों का साथ लेकर शराब के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा।
रणनीति पर विचार करने के लिए गुरुवार को मुख्य सचिव बीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय विभाग को सौंपी है। विभाग इसको लेकर काम भी कर रहा है, लेकिन इसे अब बड़े रूप में लागू किया जाएगा।
सामाजिक संगठनों के साथ गैर सरकारी संगठनों का इसमें सहयोग लिया जाएगा। ये कार्यक्रम नर्मदा सेवा मिशन का एक हिस्सा होगा, लेकिन इसे सिर्फ नर्मदा नदी से लगे जिले, शहर, कस्बे और गांवों तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा। गांव-गांव नशामुक्ति अभियान चलेगा। इस रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को मंत्रालय में बैठक होगी।