पटना |
सांसद पप्पू यादव सुर्खियों में बने रहने के लिए लगातार विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं। यादव बुधवार को हाजीपुर में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवान अभय कुमार के परिजन से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नक्सलियों को देश की रक्षा में लगे जवानों की हत्या नहीं करनी चाहिए, इससे देश कमजोर होगा। नक्सलियों को उनकी हत्या करनी चाहिए जो देश को खोखला कर रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि सिक्युरिटी फोर्सेस के जवान तो अपना घर, फैमिली को छोड़कर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं, तभी हम अपने घरों में सुबह से लेकर शाम तक चैन से रहते हैं। फिर उनकी हत्या क्यों होनी चाहिए? हमारे देश को आज हमारे नेता लूट रहे हैं, इसलिए सबसे पहले नक्सलियों को नेताओं की हत्या करनी चाहिए, जो पूरे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं। सांसद पप्पू यादव ने नरेंद मोदी से पूछा कि नोटबंदी के बाद भी नक्सली हमले क्यों हो रहे हैं? जबकि आपने कहा था कि नोटबंदी से करप्शन, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। देश में नक्सली और आतंकवादी की घटनाओं में कमी आएगी। बता दें कि 24 अप्रैल को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे।