बीजिंग।
अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर अत्याधुनिक बी-1 बी बमवर्षक विमान उड़ाए। चीन ने अमेरिका और उत्तर कोरिया से भड़काने वाले कार्य न करके संयम बरतने की अपील की है।
चीन ने यह बात उत्तर कोरिया के उस वक्तव्य पर कही है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका क्षेत्र को परमाणु युद्ध की ओर धकेल रहा है।
उत्तर कोरिया के अनुसार बमवर्षकों ने परमाणु बम डालने के लिए स्थान और स्थितियां देखने के वास्ते उड़ान भरी थी।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर सीरिया और उत्तर कोरिया मुद्दे पर फोन पर बात हुई है।
उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका का रुख थोड़े-थोड़े अंतराल में बदल रहा है। कोरियाई प्रायद्वीप में विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन की तैनात करने के साथ ही अमेरिका उत्तर कोरिया पर आर्थिक प्रतिबंध और कड़े करने की बात कह रहा था।
लेकिन ताजे बयान में ट्रंप प्रशासन ने सामरिक संयम खत्म होने की बात कही है। साथ ही चीन से कहा है कि वह अपने सहयोगी पर परमाणु बम और मिसाइल का परीक्षण रोकने के लिए दबाव बढ़ाए।