इस्लामाबाद |
सीमा पार से होने वाले आतंकवाद और भारतीय सैनिकों के शवों से बर्बरता को लेकर भारत-पाकिस्तान के रिश्ते इन दिनों काफी तनावपूर्ण हैं, लेकिन जल प्रबंधन के मुद्दे पर पाकिस्तान को भारत को याद करना पड़ सकता है। दरअसल विकास परियोजनाओं के नकारात्मक असर को कम करने के लिए पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान के साथ मिलकर वॉटरशेड मैनेजमेंट और सीमा पार ऐक्विफर (जलभर) को साझा रखने की संयुक्त प्रणाली चाह रहा है। द डॉन की खबर के अनुसार, यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय जल नीति का हिस्सा है, जो पीने और सफाई समेत शहरी पानी के 100 प्रतिशत मापन की बात कहती है। वॉटरशेड मैनेजमेंट का संबंध जल प्रबंधन और थल प्रबंधन प्रणालियों से है। ये प्रणालियां जल की गुणवत्ता की सुरक्षा और सुधार में मदद कर सकती हैं। वहीं ऐक्विफर का अर्थ जमीन के नीचे चट्टान या खनिजों की उस परत से है, जो पानी को रोककर रखती है।
सीमा पर तनाव, लेकिन पानी पर याद आया भारत
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.