मुंबई |
सीबीआई ने इनकम टैक्स कमिश्नर बी बी राजेन्द्र प्रसाद और पांच अन्य को कथित तौर पर 19 लाख रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह घूस बड़े कॉर्पोरेट ग्रुप को फायदा पहुंचाने के मकसद से ली गई। छापेमारी के दौरान अधिकारी के पास से एक करोड़ 50 लाख रुपया जब्त किया गया।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कमिश्नर राजेन्द्र प्रसाद और एक अन्य को विशाखापत्तनम से हिरासत में लिया गया। जबकि 4 अन्य को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 19 लाख रुपये की घूस लेने के मामले में की गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान सीबीआई ने डेढ़ करोड़ रुपया भी जब्त किया।
सीबीआई ने बताया कि IRS अधिकारी प्रसाद को अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। सीबीआई ने ऐसी भी आशंका जताई है कि प्रसाद पैसे के लिए टैक्स पेनल्टी से बचने में भी मदद करता होगा।