नई दिल्ली |
पाकिस्तानी सेना द्वारा कश्मीर की कृष्णा घाटी में सोमवार को दो भारतीय जवानों के साथ हुई बर्बरता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि भारतीय जवानों का सिर काटने का कायराना आदेश पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने दिया था। 30 अप्रैल को हाजी पीर दौरे के समय कमर बाजवा ने खुद नियंत्रण रेखा (LOC) पर बीएसएफ के जवानों पर हमला करने के लिए पाकिस्तानी सेना को आदेश दिया था, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना ने दो बीएसएफ के जवानों का सिर काटा। हालांकि अभी तक सेना की ओर से इस बाबत आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि बाजवा ने 17 अप्रैल को भारतीय सुरक्षा बलों की फायरिंग में मारे गए 7 से 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए कहा था। उन्होंने पाक सेना से भारतीय चौकियों पर हमला करने को भी कहा था। हालांकि पाकिस्तानी एक्स कोर कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नदीम रजा ने भारत की जवाबी कार्रवाई को लेकर चिंता जताई थी। पाकिस्तान सेना की एक्स कोर कश्मीर से सटे इलाकों में तैनात है। पाकिस्तानी सेना की ओर से भारतीय सैनिकों के साथ की गई इस बर्बरता की कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं पाकिस्तान सफाई दे रहा है कि इस पूरे मामले में उसका कोई हाथ नहीं है। साथ ही पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि अगर इसमें पाक सेना का हाथ है तो भारत सबूत पेश करे। वैसे यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ऐसी कायराना हरकत करने के बाद सबूत मांग रहा है।