नई दिल्ली |
कश्मीर के पुंछ जिले में 2 भारतीय जवानों के क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद सियासी प्रतिक्रिया भी तेज हो चुकी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि कश्मीर में हमारे जवान मारे जा रहे है, प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री को चाहिए कि मन की ‘बात की जगह’ ‘गन की बात’ करे।
कश्मीर में बढे आतंकी हमले
गौरतलब है कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने सोमवार को भारतीय जवानों के शवों के साथ बर्बरता की। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दी जाए। उन्हाेंने कहा, मेरे कार्यकाल में केवल एक बार ऐसी घटना हुई है, लेकिन इस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में ऐसी घटना तीन बार हो चुकी है। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है। वे फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की जरूरत जता रहे हैं।