नई दिल्ली |
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने पीएसी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं।
गौरतलब है कि अमानतुल्ला खान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर आरोप लगाया था कि वे बीजेपी और आरएसएस के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। आप विधायक के इस बयान के बाद पार्टी में झगड़ा और बढ़ गया था। उनके इस बयान के बाद पार्टी में घमासान मच गया तथा उन्हें हटाने की मांग होने लगी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्ला खान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
सिसोदिया ने कहा पार्टी कुमार विश्वास और खान से नाराज
पीएसी की बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी नेतृत्व अपने मतभेद सार्वजनिक करने के लिए खान और विश्वास दोनों से ही नाराज है। उन्होंने कहा कि पीएसी ने खान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया ने कहा ‘‘अरविंद जी कुमार और अमानतुल्ला दोनों से ही नाराज हैं। पीएसी ने बैठक से विश्वास की अनुपस्थिति पर भी चर्चा की। वह साक्षात्कार देते हैं और वीडियो जारी करते हैं। पार्टी इसे लेकर भी नाखुश है।’’