मुंबई।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि महाराष्ट्र में हर पांच सौ मीटर या एक किलोमीटर की दूरी पर चलते फिरते शौचालय होने चाहिए। निरस्त किए जा चुके टेलीफोन बूथों की जगह पर ये शौचालय बने।
सोमवार को वह महाराष्ट्र दिवस पर आयोजित “ट्रांसफार्म महाराष्ट्र” कार्यक्रम में बोल रहे थे। उद्योगपति रतन टाटा व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी इस दौरान उपस्थित थे।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म में इस समस्या को उजागर किया गया है। इसका एक चर्चित संवाद है “अगर बीवी चाहिए पास तो घर में चाहिए संडास”।
अक्षय ने कहा कि इन शौचालयों की जानकारी देने के लिए एक एप भी होना चाहिए। उनका कहना था कि ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है, क्योंकि इस तरह की कोई व्यवस्था गांवों में नहीं है।