भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थर्ड जेंडर (किन्नर) के लिए विशेष टॉयलेट बनाया गया है। गांधी जयंती के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया।
इस टायलेट में किसी दूसरे व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सरकारी योजनओं के प्रचार की जिम्मेदारी किन्नरों को सौपी जाएगी।
शहर के मंगलवारा, बुधवारा और इतवारा इलाके में किन्नर बड़ी संख्या में रहते हैं। इस बात का ध्यान में रखते हुए भोपाल नगर निगम ने मंगलवारा इलाके में इस शौचालय का निर्माण किया है।
इस दौरान भोपाल के महापौर आलोक शर्मा भी उपस्थित थे। महापौर ने बताया कि समाज से उपेक्षित वर्ग के लिए यह देश का पहला टॉयलेट है।
इस दौरान सांसद आलोक संजर, विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह सहित परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान व पार्षद भी मौजूद रहे।