मुंबई |
रिलायंस इन्फ्रा मुंबई में अपने पावर बिजनस को बेचने जा रही है। कंपनी के इस कारोबार को खरीदने में कम से कम 4 कंपनियों ने रूचि दिखाई है। मुंबई में रिलायंस इन्फ्रा का बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन का बिजनस है। कंपनी की योजना इस कारोबार को बेचकर 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की है, कंपनी पर कुल 20,000 करोड़ का कर्ज है।
कंपनी अब डिफेंस और ईपीसी के क्षेत्र में बिजनस को आगे बढ़ाने की है। रिलायंस इन्फ्रा अब ऐसे बिजनस पर फोकस करना चाहती है जिसमें कम कैपिटल की आवश्यकता हो और वह 14,000 करोड़ रुपये का लोन चुका पाए। कंपनी के पावर बिजनस को खरीदने में हैदराबाद की ग्रीनको, हॉन्गकॉन्ग की सीएलपी, टाटा पावर और इटली की कंपनी ईनेल ने रूचि दिखाई है।
इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क किए जाने पर रिलायंस इन्फ्रा के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसा की हाल ही में हुए कंपनी की एजीएम में चेयरमैन अनील अंबानी ने घोषणा की है, हम रिलायंस इन्फ्रा के एसेट मॉनिटाइजेशन के लिए अलग-अलग ऑप्शंस की तलाश रहे हैं।’