सियाचिन |
जब से स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ है तब से लेकर अभी तक विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में सेना के जवानों ने 63 टन से भी ज्यादा कचरा साफ किया है। सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि पैकिंग मेटिरियल, बैरल और अन्य तरह के कचरे को साफ किया गया है। यह सब कचरा गहरे गड्डो में दफन किया गया है ताकि गंदगी न तो पानी में मिले और न ही इसका असर उपजाऊ भूमि पर पड़े।
बयान में कहा गया है कि सियाचिन विश्व का सबसे ऊंचा रनक्षेत्र है। ग्लेश्यिरों से कचरा हटाना आसान काम नहीं है। न ही जहां ये कचरा कहीं बाहर जा सकता है और पर्यावरन की दूष्टि से यह हानिकारक भी नहीं है। कचरे को घोड़ों, पोटर्रों और कई बार हैलीकाप्टर से भी वापिस भेजा जाता है। आर्मी इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि रनक्षेत्र साफ सुथरा रहे। गड़वाल क्षेत्र में भी सेना ने छात्रों और स्थानीय लोगों की मद्द से सफाई अभियान चलाया। इससे पूरे क्षेत्र में सफाई को लेकर जागरूकता पैदा की गई। माउंअ कामेट से लेकर सीमांत गांव नीति, मलैरी औरमनाड तक सफाई अभियान चलाया गया।