नई दिल्ली |
बुधवार को भारतीय स्टॉक मार्कीट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। मंगलवार से शुरु हुए यूएस फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के बीच सैंसेक्स 65 अंक बढ़कर 32467 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ 10161 अंक पर खुला। दूरसंचार नियामक ट्राई को ओर से इंटर कनैक्शन उपयोग शुल्क (आई.यू.सी.) को 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट किए जाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2.84 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
टेलिकॉम स्टॉक्स में गिरावट
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा आई.यू.सी. में भारी कटौती किए जाने के बाद जियो के इलावा दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा है जिसके चलते बुधवार को कारोबार के दौरान भारती एयरटेल में 1.90 फीसदी, आइडिया में 3.25 फीसदी और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 1.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।