इंदौर।
पुलिस अफसरों ने अपराध कम करने के लिए नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। उन्होंने अधीनस्थों को गुरुमंत्र दिया है कि अमूमन फरियादी धाराओं से अनजान होते हैं। ऐसी स्थिति में लूट की जगह चोरी का केस दर्ज करो।
इससे लूट जैसे संगीन केस को साधारण बताकर इतिश्री की जा सकती है। इस गुरुमंत्र के चलते पिछले तीन महीने से लूट के मामलों को चोरी में बदला जा रहा है। इस तरह जनता के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
एसपी पूर्व अवधेश कुमार गोस्वामी के अधीन आने वाले थाना क्षेत्रों में लगातार लूट की वारदात को चोरी में बदला जा रहा है। वहीं चोरी के मामलों में जब फरियादी थाने जाता है तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।
पिछले तीन महीनों में सामने आए मामलों में यह साबित हो गया है कि पुलिस अफसरों ने रिकॉर्ड सुधारने के नाम पर अधीनस्थों को यही गुरुमंत्र दिया है।
जब पीड़ितों को इसकी भनक लगी तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि पुलिस ऐसा भी कर सकती है। इसके बाद पीड़ितों ने धाराएं बदलने की मांग की।
इस पर जांचकर्ताओं ने झांसा दिया कि जब वे आरोपी को पकड़ लेंगे तब धाराएं बढ़ा देंगे। इस मामले में जब एसपी पूर्व गोस्वामी से संपर्क किया गया तो वे जवाब देने से बचते नजर आए।