इंदौर।
शहर और आसपास के कैंसर मरीजों को अब इलाज के लिए मुंबई-दिल्ली जैसे शहरों में नहीं भटकना होगा। उन्हें इंदौर में ही अत्याधुनिक सुविधाओं वाला इलाज मिलेगा। मेडिकल कॉलेज ने इसके लिए 45 करेाड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे मंगलवार को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। यहां न केवल आधुनिक तकनीक से कैंसर का ऑपरेशन, बल्कि रेडिएशन भी होगा।
एमवायएच में बनने वाले कैंसर अस्पताल को सुपर स्पेशिएलिटी प्रोजेक्ट से अलग कर दिया गया है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सुविधाओं के उन्न्यन के लिए नया प्रोजेक्ट तैयार किया। फिलहाल अस्पताल जर्जर अवस्था में है। सुविधाओं के अभाव में मरीजों की भी फजीहत होती है। कभी डॉक्टर नहीं रहते तो कभी मशीनें खराब होने से मरीजों की सिंकाई नहीं हो पाती।
प्रस्ताव में 22 करोड़ रुपए सिर्फ उपकरण और मशीनों के लिए रखे गए हैं। इनमें अत्याधुनिक एक्स-रे, सोनोग्राफी सहित कई उच्च क्षमता की मशीनें होंगी। इससे ट्यूमर (गठान) की बिलकुल सटीक स्थिति पता लग सकेगी। 23 करोड़ रुपए अस्पताल के निर्माण पर खर्च होंगे। केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलते ही प्रस्ताव पर काम शुरू हो जाएगा।
पहले कैंसर अस्पताल सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर में शामिल था। इसके तहत सेंटर में एक विभाग मिलने वाला था, जबकि अब पूरा स्वतंत्र अस्पताल होगा।