नई दिल्ली |
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उत्तर कोरिया की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा। उत्तर कोरिया ने हाल में कई मिसाइल परीक्षण किया, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। ऐसे में न्यू यॉर्क में यूएन बैठक से इतर सुषमा स्वराज ने उत्तर कोरिया की कड़ी निंदा की। इस दौरान सुषमा ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया पर यह जरूर कहा कि उत्तर कोरिया के प्रलिफरेशन लिंकेज की जांच होनी चाहिए। अमेरिका और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता के दौरान उत्तर कोरिया के उकसावेपूर्ण कार्रवाई की तीखी आलोचना की।
लंबे समय से यह माना जाता है कि पाकिस्तान ने ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के फलने-फूलने में मदद की। कुछ तो इसे साबित करने का दावा भी करते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि विदेश मंत्री ने उत्तर कोरिया के हाल के कदम की निंदा की और कहा कि उसके प्रलिफरेशन लिंकेज की जांच होनी चाहिए और जो इसमें शामिल है उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।