नई दिल्ली |
बीएसपी नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अमीर कैंडिडेट रहे दीपक भारद्वाज के मर्डर के मामले में 4 साल से फरार चल रहे बाबा प्रतिभानन्द उर्फ महेंद्र नाथ को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। बाबा को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसे पकड़ने के लिए साउथ दिल्ली पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल की टीमें 4 साल से लगी हुई थीं।
इसलिए हुई थी दीपक भारद्वाज की हत्या
गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज की हत्या करवाने के लिए बाबा प्रतिभानंद को 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी। आरोप के मुताबिक, बाबा ने ही हत्या के लिए बदमाशों से कॉन्ट्रैक्ट करवाया था। पुलिस का कहना है कि दीपक भारद्वाज के बेटे को डर था कि उसे करोड़ों की जायदाद से बेदखल कर दिया जाएगा। इस वजह से उसने सुपारी देकर हत्या करवाई। दिल्ली पुलिस ने दीपक भारद्वाज के बेटे नितेश, एक ऐडवोकेट और शार्प शूटरों को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बदमाश और नितेश के बीच कड़ी जोड़ने के आरोपी बाबा ने पुलिस को गच्चा दे दिया और 4 साल तक उसकी पकड़ में नहीं आया।