जम्मू |
लगभग बरसात के समाप्त होते हुए जम्मू में डेंगू का आतंक छा गया है। जम्मू में डेंगू के कुल 59 मामलों की पुष्टि हो गई है जबकि ये आकंड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि अभी 208 मामलों की रिपोर्ट का इंतजार है। शुक्रवार तक कुल 550 संदिग्ध मामलों की जांच की गई जिनमें से 59 मामलों की पुष्टि हो गई और 283 मामले नेगेटिव पाए गए और 208 मामलों की रिपोर्ट का इंतजार है। डेंगू के कुल 59 मामलों में से 14 बच्चे पीड़ित है जबकि 30 पुरूष व 15 महिलाओं को डेंगू के मच्छरों ने डंक मारा है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। डेंगू के 59 मामले जम्मू जिले से हैं और 2 साम्बा से हैं जबकि 1-1 मामला कठुआ, पुंछ, राजौरी, ऊधमपुर और डोडा से संबंधित है। अभी तक रियासी, रामबन और किश्तवाड़ जिले में डेंगू से बचाव है लेकिन रामबन में स्वाइन फ्लू का भय बना हुआ है।