इंदौर।
बिजली चोरी और बिल की गड़बड़ियों को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब सिम वाले मीटर के साथ रेडियो फ्रिक्वेंसी (आरएफ) बेस्ड मीटर लगाएगी। इंदौर में इस तरह के 45 हजार मीटर लगेंगे। अगले महीने तक यह काम शुरू हो जाएगा। कंपनी अफसरों का दावा है कि यह पहला मौका है जब देश में किसी भी शहर में इतनी बड़ी संख्या में आरएफ मीटर लगाए जाएंगे।
मीटर रीडिंग व ग्राहकों तक बिल पहुंचाने की प्रक्रिया अब तक बिजली कंपनी के लिए चुनौती बनी हुई है और इससे जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने के लिए वह ऑटोमैटिक रीडिंग और बिलिंग सिस्टम पर काम कर रही है। इसी कड़ी में यह प्रोजेक्ट बनाया गया है। इस पर करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत 45 हजार आरएफ मीटर, 15 हजार सिम मीटर और रिमोट डिस्कनेक्शन यूनिट लगाई जाएगी। यह मामला टेंडर प्रक्रिया में है और अक्टूबर में काम शुरू होने की संभावना है।