गुरुग्राम |
रायन इंटरनैशनल मर्डर केस में गुरुवार को पुलिस ने स्कूल के माली से 5 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि बाद में माली के दावों से केस की गुत्थी उलझती ही दिख रही है। माली हरपाल ने साफ कहा कि जब उसने पहली बार देखा तो प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मुख्य आरोपी अशोक कुमार की शर्ट पर खून के धब्बे नहीं थे। माली ने पूछताछ में पुलिस पर ज्यादती करने का आरोप भी लगाया।
माली ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उसे थप्पड़ मारे गए, पीटा गया और पानी में उसके सिर को डुबोया गया। बता दें कि एक ही सप्ताह में पुलिस द्वारा पूछताछ में कथित तौर पर मारपीट करने का ये दूसरा आरोप लगा है। बस ड्राइवर सौरभ राघव ने भी पुलिस पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया था।
बता दें कि हरपाल कक्षा दो में पढ़ने वाले प्रद्युम्न हत्या केस में अहम गवाह है। गुरुवार को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुलिस पूछताछ के बाद उससे बात की। हरपाल ने कहा, ‘मेरी ड्यूटी सुबह 7 बजे शुरू होती है। पिछले शुक्रवार स्कूल पहुंचने के बाद मैंने करीब आधा घंटा काम किया। स्कूल में दो और माली हैं। जब मैं पानी पीने आया तो दो अन्य माली काम कर रहे थे। ग्राउंड फ्लोर के वॉश रूम के बाहर वाटर कूलर लगा था। मैंने पानी पिया और फिर जाने लगा। जब मैं कुछ दूर पहुंचा तभी मैंने चीखने की आवाज सुनी। दो-तीन बच्चे वहां थे। उन्होंने फर्श पर पड़े प्रद्युम्न की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अंकल जी इस बच्चे को क्या हो गया। मैं भी थोड़ा नर्वस हो गया। तभी बच्चों ने मुझे कहा कि मैं अंजू मैडम (जूनियर स्कूल सेक्शन इंचार्ज अंजू डूडेजा) को बुला लाऊं। जब मैं टीचर के साथ वापस लौटा तो मैंने देखा कि अशोक भी वहीं था और उसकी शर्ट पर खून का कोई निशान नहीं था। अंजू मैडम ने कहा कि बाहर जाने में मदद को कहा। अशोक उस बच्चे को हाथ में लेकर मैडम के साथ बाहर गया।’
गौरतलब है कि स्कूल के माली हरपाल ने ही टॉइलट में सबसे पहले छात्र को खून से लथपथ देखा था। बुधवार को भी माली से दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। एसआईटी हेड एसीपी तान्या सिंह ने बताया कि इस मामले में स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर से इस केस के गवाह तीन स्टूडेंट्स के बारे में जानकारी ली गई।