मुंबई |
बीजेपी सरकार के एक मंत्री का कहना है कि राहुल गांधी को कोई अपनी बेटी नहीं दे रहा, राहुल गांधी की शादी नहीं हो रही इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। राहुल गांधी के अविवाहित होने और उनके राजनीतिक विरोध के बीच यह अजीब संबंध स्थापित करने का काम किया है महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार के पानी आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने।
मंत्री बबनराव लोणीकर ने किसानों की एक सभा में यह टिप्पणी की और बीजेपी कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि पिछले दिनों उन्होंने परभणी में राहुल गांधी की सभा को क्यों सफल होने दिया। मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि मोदी की आलोचना करने वाले राहुल गांधी की सभाएं न होने दें। उनके पुतले जलाएं और सबको दिखा दें कि बीजेपी ईंट का पत्थर से देती है।
बीजेपी मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि लोणीकर का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें उपचार की जरूरत है।’ लोकतंत्र में सरकार की गलत नीतियों पर टिप्पणी करने का विपक्ष के पास संवैधानिक अधिकार है लेकिन बीजेपी न तो संविधान को मानती है और न लोकतंत्र में उसका विश्वास है। एक मंत्री अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को विपक्षी दल की सभाओं में हंगामा करने के लिए खुलेआम भड़का रहा है, सरकार को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।